म. प्र. शासन द्वारा माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 एवं नियम 2009 में दिए गये नियमानुसार अमराई वरिष्ठ नागरिक परामर्श कल्याण संघ के अध्यक्ष एन. एस. जादौन एवं सचिव के. के. बिड़ला को "वरिष्ठ नागरिक राज्य परिषद् " में सदस्य नामांकित किया गया है