पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 23 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए। साल 2004 में उन्होंने इसी दिन गांगुली की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था। उन्हें टीम में लाने का श्रेय सौरव गांगुली को ही दिया जाता है, जिसके बाद आगे चलकर वे खुद भी भारतीय टीम के कप्तान बने। इस क्रिकेटर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 मैच खेले, इस दौरान तीनों फॉर्मेट में कुल 17,266 रन बनाए और 829 शिकार भी किए। धोनी के 15 साल पूरे होने का जश्न उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर भी मनाया और उनसे जुड़ी यादों को शेयर किया।
भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बड़ी संख्या में धोनी के फैंस हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर #DHONIsmCelebrationBegins ट्रेंड करता रहा और लोग उन्हें लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते रहे। एक फैन ने लिखा कि धोनी सिर्फ नाम नहीं बल्कि एक इमोशन है। कई फैन्स ने उन्हें बेस्ट कप्तान, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फीनिशर, सुपर कूल कैप्टन और भी कई नामों से संबोधित करते हुए उनके नेतृत्व में टीम को मिली कामयाबियों का जिक्र किया।